मां गंगा निषादराज सेवा न्यास समाज की आवश्यक बैठक की गयी। जिसमें सुरक्षित नौकायन को लेकर बात की गयी। काशी में आय दिन बढ़ते यात्रीयों एवं जी-20 का कार्यक्रम होने वाला है बैठक में विभिन्न बातों पर सहमति हुयी।
जिसमे क्षमता से अधिक ओवरलोड सवारी न बिठाने, यात्रियों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखने, प्रशासन द्वारा बनाये गये आवश्यक नियमों का पालन करने पर चर्चा हुई। बैठक में बाबू साहानी, बबलू साहनी, अजीत साहनी, विनोद माझी, पप्पू मांझी आदि लोग उपस्थित रहे।