साड़ी व्यवसाई के तीन हत्यारोपियों के ऊपर लगा गैंगस्टर एक्ट

वाराणसी की भेलूपुर और चितईपुर थाने की पुलिस ने अपहरण व हत्या और चोरी के दो अलग-अलग मामलों के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि रेवड़ी तालाब इलाके में रहने वाले साड़ी कारोबारी महमूद आलम की अपहरण कर हत्या की गई थी।

इस मामले में जिला कारागार में निरुद्ध बड़ी पियरी चौक के रहने वाले अनिरुद्ध पांडेय, बड़ा लालपुर पांडेयपुर की रहने वाली दिव्या सिंह उर्फ अंजली पांडेय और पहड़िया के प्रेम चौहान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण

 वाराणसी के सभागार में जी-20 के आयोजन के दृष्टिगत कार्य प्रगति की समीक्षा की गई इस दौरान हॉर्टिकल्चर के वेंडर श्री दिनेश मौर्या अपनी टीम के साथ Vda सभागार में मौजूद थे इनके द्वारा बताया गया कि वाराणसी शहर में हॉर्टिकल्चर के कार्य रूट वाइज प्रगति पर है नगर आयुक्त द्वारा इस कार्य को युद्ध स्तर पर कार्य में और तेजी से कार्य कराए जाने का निर्देश दिया गया एवम् इस कार्य में नागरिकों द्वारा भी बड़ चढ़ कर सहभागिता भी किया जा रहा है नागरिकों की सहभागिता पर नगर आयुक्त द्वारा सराहा गया, इसी क्रम में श्री आयुष मल्होत्रा मेंसर्स अमर इलेक्ट्रिक कम्पनी जिन्हें फसाड़ लाइट का कार्य दिया गया है इनके द्वारा भी बताया गया है की फसाड़ लाइट के कार्य रूट वाइज प्रगति पर है इस कार्य को भी नगर आयुक्त द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर नगर आयुक्त, श्री राजीव राय, अधिशासी अभियंता, श्री अजय कुमार राम, अधिशासी अभियंता, अजीत कुमार, श्री दिनेश मौर्या हॉर्टिकल्चर वेंडर की टीम एवम् श्री आयुष मल्होत्रा मेंसर्स अमर इलेक्ट्रिक कम्पनी आदि लोग मौजूद थे।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post