प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी तक भी पुलिस पहुंच गई है. खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी झांसी के पारीछा डैम के पास जंगल में घेर कर मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है. इस खबर पुष्टि नहीं होती है हालांकि यूपी पुलिस की टीम उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है. माफिया अतीक अहमद अहमद का बेटा असद अहमद और प्रयागराज शूटआउट में शामिल गुलाम मोहम्मद पहले ही पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं
बम फेंककर गुड्ड मुस्लिम ने फैला दिया था दहशत
उमेश पाल मर्डर केस में गुड्ड मुस्लिम को भी पुलिस पकड़ने की कोशिश कर रही है। हत्याकांड के दौरान जो सीसीटीवी में कैद हुआ उसमें बम फेंकते दिख रहा शख्स गुड्डू मुस्लिम है। गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल की हत्या के दौरान ताबड़तोड़ बम चलाकर दहशत फैला दिया था। लेकिन अब असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद वह एसटीएफ के रडार पर है। पुलिस को उसके लोकेशन की इनपुट मिली है जिसके आधार पर उसे घेरने की कोशिश की जा रही है।
यूपी एसटीएफ ने असद और गुलाम को मार गिराया
इससे पहले आज दोपहर 12 बजे पुलिस ने माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में मार गिराया। सूत्रों के मुताबिक पिछले 48 घंटे से ही असद की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी। यूपी एसटीएस को असद और गुलाम के बारे में लगातार पुख्ता इनपुट मिल रहे थे। जिसके बाद यूपीएसटीएफ ने कुछ जगहों पर छापेमारी की लेकिन असद पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जा रहा था।