नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

आगामी 4 मई को वाराणसी में होने वाले नगर निकाय के चुनाव को देखते हुए सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ० प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में मतदाताओं को वोट करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं के बीच छात्राओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सभी छात्राएं विभिन्न नारों के साथ तख्ती बैनर लिए हुए थी। 

वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा की तर्ज पर हर 5 साल के बाद नगर निकाय का चुनाव होता है। और आप ही वह ताकत है जिसके वोट से कुशल नेतृत्व के हाथ में आपके शहर के विकास की चाबी सौंपी जाती है। ऐसे में आप किसी भी लालच या प्रलोभन में ना जाते हुए ऐसे मेयर को चुनिए जो आपके शहर का विकास करने में अहम भूमिका निभाए तथा सभी पार्षदों को एक सूत्र में पिरोकर सभी वार्डों में निष्पक्ष रहते हुए विकास करें। और साथ ही साथ ऐसे पार्षद को चुनिए जो किसी भी पार्टी का होते हुए अपने क्षेत्र के विकास के साथ ही अपने क्षेत्र की जनता के सहयोग के लिए बिना भेदभाव के सदैव तत्पर रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती, बी०डी० टकसाली सहित सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post