अर्थ डें के अवसर पर जगतगंज स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के प्ले ग्रूप से कक्षा 1 तक के छोटे छोटे छात्र छात्राओं ने स्मार्ट सिटी पार्क पहुँच कर हरे पेड़ लेकर स्वछ काशी सुंदर काशी के साथ लोगो को पेड़ लगाओ प्रदूषण भगाओ के नारे के साथ जागरूक किया।
लोगो ने छोटे बच्चो को देख इनकी प्रशंशा की। छात्र विद्यालय परिषर से पार्क पहुँच कर सुबह के नजारे के साथ झूलों का भी लुफ्त उठाया उन्हें विद्यालय की शिक्षिकाओं ने अर्थ डें के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि ये बच्चे आगे चल कर पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान दे सकें।