पाइमाइंड्स एडटेक का उद्घाटन समारोह मलदहिया वाराणसी में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट वाराणसी रहे। जिन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया। "पाइमाइंड्स एडटेक की डायरेक्टर सोनाली सोनी ने बताया ग्राफिक, एनिमेशन और वीएफएक्स उद्योग के नैतिक उत्थान, युवाओं को कुशल बनाने और उन्हें एक अच्छी नौकरी प्रदान करने के लिए अदम्य भावना के साथ आगे बढ़ने का एक प्रयास है।
हमारी संस्था ने इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली है। हम सभी इस विश्वव्यापी विस्तार के लिए उत्साहित हैं छात्रों के लिए 30% की छूट का भव्य उद्घाटन प्रस्ताव भी चल रहा है जो जल्द ही समाप्त हो जाएगाविशेष अतिथि श्री आयुष नरसरिया (ईडी बीएनआई वाराणसी) श्रीमती आंचल नरसरिया, सीए जमुना शुक्ला (वाराणसी में पहली महिला सीए) और इशांक आदि रहे।
Tags
Trending