धर्म नगरी काशी में उल्लास के साथ ईद का पर्व बनाया गया जुम्मे की देर शाम ईद का चांद दिखते हैं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में लोग खुशी से झूम उठे घरों से लेकर बाजारों तक जश्न का माहौल हो गया जहां एक और लोगों ने जमकर आतिशबाजी की तो वही मुबारकबाद की शुरुआत हो गई वहीं शनिवार को मुस्लिम बंधु पारंपरिक परिधानों में शहर की मस्जिदों और ईदगाह में पहुंचे।जहां सभी ने एक साथ ईद की नमाज अदा की।
वही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काशी के ज्ञानवापी में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम बंधुओ ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी और कहां कि भाईचारे का प्रतीक है ईद का त्योहार इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक प्रबंध रहे। जिसमें एडिशनल पुलिस कमिश्नर, एसीपी एवं अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।
इसी कड़ी मे लाट सरैया लाट पर ईद की नमाज सकुशल सम्पन्न हुयी। बड़ी संख्या में मुस्लिम बन्धुओ ने नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी इस दौरान पुलिस बल के साथ नगर के आला अधिकारियो ने भी पहुँच कर ईद की मुबारक बाद लोगो को दी। लोगो ने अधिकारियो का स्वागत माल्यार्पण कर किया मौलाना जियाउर्रहमान ने नमाज अदा कराई एवं ईद पर्व के महत्व को बताया।
इसी क्रम में नई सड़क स्थित लँगड़े हाफिज मस्जिद में ईद की नमाज मौलाना मुफ़्ती हाजी जकीउल्लाह कादरी के द्वारा सम्पन्न कराया गया। लोगो को शांति पूर्वक नमाज अदा कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी। भारी पुलिस बल की उपस्तिथि में नमाज अदा की गई। पुलिस कर्मियो ने भी एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी लोगो ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभ कामनाएं दी ।
इसी क्रम में नदेसर मस्जिद में काफी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की। सफेद कुर्ता पायजामा व टोपी लगाए मुस्लिम बंधुओं ने एक साथ नमाज अदा करें अल्लाह से देश के अमन शांति की दुआ की इसके साथ ही गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईद पर्व को देखते हुए शहर भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
इसी क्रम में नरिया स्थित ईदगाह में मुस्लिम बंधुओं ने ईद की पहली नमाज अदा की। इस दौरान देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। साथ ही एक-दूसरे को गले लगाकर त्योहार की मुबारकबाद दी। शुक्रवार की शाम चांद दिखने के बाद ईद को लेकर मुस्लिम बंधुओं में खासा उत्साह रहा। शाम के वक्त जमकर आतीशबाजी हुई। वहीं शनिवार की सुबह नहाकर और नए कपड़े पहनकर मुस्लिम समुदाय के लोग नरिया ईदगाह पहुंचे। यहां सुबह की पहली नमाज अदा की। इस दौरान देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। ताकि देश में शांति व भाईचारा कायम रहे। ईदगाह कमेटी के सदस्य अनवर अली ने कहा कि नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। ईदगाहों व मस्जिदों के पास पुलिस तैनात रही। वहीं अफसर क्षेत्र में लगातार चक्रमण करते रहे।