गंगा नदी में डूबते व्यक्ति को एनडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाया

 वाराणसी में शुक्रवार की दोपहर आदमपुर थाना क्षेत्र के मालवीय ब्रिज, नमो घाट से एक व्यक्ति अचानक गंगा नदी में गिरा और डूबते हुए हतोत्साहित होकर चीखने-चिल्लाने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही नमो घाट पर वाटर एंबुलेंस में तैनात टीम तुरंत बचाव कार्य में जुट गई और स्थानीय लोगों की मदद से उसे डूबने से बचाते हुए पानी से बाहर निकाला और एनडीआरएफ की वाटर एंबुलेंस में ले जाकर नर्सिंग सहायक द्वारा चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। सांस लेने में कठिनाई के साथ व्यक्ति अस्थिर था। उन्हें वाटर एम्बुलेंस में तत्काल ऑक्सीजन प्रदान की गई और राहत के लिए आवश्यक इंजेक्शन एवं दवाएं भी दी गईं। प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त और स्थिति सामान्य होने पर उसे स्थानीय पुलिस के माध्यम से अग्रिम उपचार के लिए कबीर चौरा अस्पताल भिजवाया गया। व्यक्ति का नाम राजेश सिंह उम्र 42 वर्ष नवलपुर वसही शिवपुर वाराणसी का रहने वाला है जिसकी हालत अब स्थिर है। 

एनडीआरएफ की त्वरित कार्यवाही और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से युवक की जान बचाने के लिए घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने सराहना की व धन्यवाद प्रकट किया। विदित है कि श्री मनोज कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक के निर्देशन में एनडीआरएफ की टीमें गंगा घाटों पर मोटर बोट की सहायता से पेट्रोलिंग करती रहती हैं जिससे किसी भी अप्रिय घटना के समय बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके। जिसमें वाटर एंबुलेंस टीम अपनी महती भूमिका निभाती है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post