आईआईटी बीएचयू के एक रिसर्च स्कॉलर ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

 IIT-BHU के रिसर्च स्कॉलर कुलदीप सिंह ने सुसाइड कर लिया। हॉस्टल के रूम का दरवाजा तोड़कर रविवार रात 10 बजकर 15 मिनट पर शव बाहर निकाला गया। कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला।  नंवबर 2022 में कुलदीप की शादी हुई थी। वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। IIT-BHU से मैथमैटिक्स में रिसर्च कर रहा था।मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया। सुसाइड की वजह की छानबीन की जा रही है। हॉस्टल में कुलदीप के दोस्तों ने बताया कि जुलाई 2023 में उसकी फेलोशिप बंद होने वाली थी। इसको लेकर वह डिप्रेशन में था। छात्रों ने पुलिस को कॉल किया कुलदीप सिंह BHU कैंपस में SN बोस हॉस्टल के कमरा नंबर 88 में रहता था।  रात करीब 9 बजे के आसपास हॉस्टल के छात्रों ने पुलिस को फोन कर बताया कि कुलदीप का कमरा शाम 6 बजे के बाद खुला नहीं है। न ही शाम से लाइट जल रही या पंखा चल रहा। नॉक करने पर भी दरवाजा नहीं खुला। मोबाइल भी नहीं उठा रहा है।

छात्रों की इस सूचना पर लंका थाने की पुलिस हॉस्टल पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया । पुलिस ने अंदर पहुंचकर लाइट ऑन की तो देखा कुलदीप पंखे के सहारे फांसी पर लटका था। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला। वहीं, ACP प्रवीण सिंह ने कहा कि सुसाइड की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। परिजन वाराणसी पहुंच चुके हैं, मगर वह कुछ भी बातचीत नहीं कर रहे हैं।मृतक के मित्र या परिजन कुछ बोलना नहीं चाह रहे थे उल्टा काफी अभद्रता से बात कर रहे थे।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post