काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में आगमन हो रहा है। वह काशी में 2 दिनों तक प्रवास करेंगे तथा हजार करोड़ रुपए का काशी वासियों को सौगात देंगे। इस दौरान हरहुआ में भी जनसभा करेंगे तथा लोगों को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर शासन और जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है तथा चप्पे-चप्पे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस दौरान वह बरेका भी पहुंचेंगे।
बरेका में प्रधानमंत्री उतरेंगे तथा उतरने के लिए बरेका ग्राउंड में वायु सेना का 3 हेलीकॉप्टर उतरेगा जिसको लेकर ईट सजा दी गई है। तथा सुरक्षा की दृष्टि से प्रधानमंत्री सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मीयों का बल भी स्थान पर पहुंच गए हैं। वे लोग सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण भी कर रहे हैं तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।
Tags
Trending