संकुल धारा पोखरे के पास खुले में नगर निगम द्वारा कूड़ा गिराया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय नागरिक, राहगीर सभी परेशान हैं, इस कूड़े से इतना दुर्गंध आ रही है कि लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। बता दें कि जहां पर कूड़ा गिराया जा रहा है वहीं पर पौराणिक पोखरा संकुल धारा, बगल में ही कंपोजिट विद्यालय संकुलधारा, उसके साथ ही बगल में खोजवा चौकी भी है। उसके बावजूद भी खुले में नगर निगम द्वारा कूड़ा गिराया जा रहा है। जबकि पहले कूड़ा भवनिया पोखरा के पास जहां पर कुड़ा गिराने के लिए बनाया गया है उसको बंद करके, संकुल धारा पोखरा के समीप कूड़े को डंप करने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय निवासी गुड्डू ने बताया कि इससे पूरा मोहल्ला परेशान है।
लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है। हम लोगों ने इसकी शिकायत कई बार नगर निगम प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय में किया परंतु अभी तक इसका कोई भी निस्तारण नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि पास में कमपोजिट विद्यालय है यहां पर छोटे-छोटे बच्चे आ कर पढ़ाई करते हैं। बता दें कि बच्चे बिना मास्क के विद्यालय नहीं आ पाते। पास पड़ोस में रहने वाले लोग रात भर इस बदबू से सो नहीं पा रहे हैं। यह दिन प्रतिदिन बीमारी का कारण बनता जा रहा है। गुड्डू ने काशी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी से भी इसका निस्तारण करने की गुहार लगाया हैं। उन्होंने कहा कि काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता की शुरुआत की थी परंतु हम लोगों के सामने नगर निगम द्वारा कूड़ा गिरा कर लोगों को बीमार करने का कार्य किया जा रहा है।