सावन के पहले दिन, मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। गर्भगृह में विधिवत पूजन अर्चन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।मुख्यमंत्री इसके पूर्व कालभैरव मंदिर गए थे। वहां उन्होंने बाबा की आरती उतारी।
दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने उन्हें तैयारियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री धाम परिसर में सावनभर चलने वाले शिवपुराण की कथा के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो नागेंद्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की।
Tags
Trending