बीएचयू संगीत एवं मंच कला संकाय में आयोजित व्याख्यान में वक्ताओं ने रखे विचार

 नृत्य विभाग, संगीत एवं मंच कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सात दिन तक चलने वाले अंतर्विषयी व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आरंभ महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ । तत्पश्चात संकाय प्रमुख प्रो० के० शशि कुमार द्वारा द्वितीय दिवस के व्याख्याता डॉ शांति स्वरूप सिन्हा का सम्मान किया गया, साथ ही म्यूरल पेंटिंग के कलाकार सुरेश के नायर का भी सम्मान किया गया । 


इसके पश्चात डॉ. शांति स्वरूप सिन्हा ने देवगढ़ में स्थापित मंदिरों में पाई जाने वाली मूर्तियां उसके बारे में लगभग 5000 वर्षों के इतिहास को समेटे हुए गागर में सागर भरने का प्रयास किया। कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण पहलुओं पर उन्होंने विचार रखे। कार्यक्रम में संकाय प्रमुख प्रो के शशि कुमार, प्रो शारदा वेलंकर, डॉ विधि नागर, प्रो रचना शर्मा, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ साहिब राम, डॉ० खिलेश्वरी पटेल आदि संकाय के सभी गुरुजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मधु मौर्या एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० रंजना उपाध्याय ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post