बिहार से काशी दर्शन को आये यात्री का मिला छूटा बैग, पुलिस प्रशासन को दिया धन्यवाद

विश्वनाथ मंदिर बाबा का दर्शन करने आये यात्री का बैग मिल गया, बैग पा कर यात्री खुश हुआ और पुलिस और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद दिया।निखिल कुमार आकाश कुमार दोनों भाई है बिहार मदनपुर औरंगाबाद के रहने वाले है विगत चार जुलाई को ये काशी बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आये थे। भूल वश इनका बड़ा बैग गिरजाघर रामापुरा में छूट गया। जिस पर राहगिरो की नजर पड़ी तो पुलिस के हवाले कर दिया।

 फिर आज ये लोग काशी पहुंचे और गिरजाघर पुलिस पिकेट पे पूछा की कुछ दिन पहले एक बैग छूट गया था जिस पे पिकेट पे तैनात सिपाही ने बताया की थाने मे जमा है । फिर अनिल थाने पहुंचे बैग देखा पुष्टि के बाद पुलिस ने बैग दिया। जिसपर धन्यवाद कर वापस बिहार को चले गयें।


Post a Comment

Previous Post Next Post