गोदौलिया तांगा स्टैंड के पास दो युवक आपस में भीड़ गए। मारपीट के दौरान एक युवक का सिर फट गया। बताया जा रहा है कि दशाश्वमेघ थाना अन्तर्गत गोदौलिया इलाके में तांगा स्टैंड के पास विक्की सेठ नामक युवक की कपड़े की दुकान है।
जंगम बाड़ी निवासी अंकित नामक युवक से आपसी मनमुटाव के बाद दोनों मे मारपीट हो गयी। जिसमे विक्की के सर पर गहरी चोट आ गई।
इसकी सूचना होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और विक्की को तत्काल मण्डलीय अस्पताल भिजवाया। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Tags
Crime