अलग- अलग राज्यों में गिरोह बनाकर चोरी/टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले छः नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । थाना सिगरा पुलिस द्वारा सुविधा साड़ीज के शोरूम के सामने से कैश व गलाए हुए सोने के सिल्ली आदी तमाम वस्तुओं की चोरी/टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्तो को घटना के महज 08 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। थाना सिगरा पुलिस द्वारा थाना सिगरा से सम्बन्धित अभियुक्तगण को माल गोदाम रोड थाना क्षेत्र सिगरा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आवेदक शैलेन्द्र रस्तोगी मोतीनगर थाना नाका जिला लखनऊ द्वारा विगत 19/7/2023 को अपने परिवार के साथ अपनी गाड़ी से वाराणसी दर्शन करने एवं शापिंग करने आये वे करीब 08.15 बजे रात्रि में सुविधा साड़ी सेन्टर से खरीदारी कर अपने गाड़ी से विद्युतनगर चितईपुर पहुँचे तो उन्हे दवा खाने को याद आया तब आवेदक गाड़ी में पीछे रखा अपना बैग निकालना चाहा तो आवेदक का बैग गाड़ी से गायब था आवेदक को विश्वास था कि उसका उक्त बैग सिगरा सुविधा साड़ी के सामने से अज्ञात चोर द्वारा खड़ी गाड़ी से चोरी कर लिया गया आवेदक के चोरी गये उक्त बैग में करीब ढाई लाख रुपये नगद एवं कुछ गला हुआ सोना था, जो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया । तथा विगत 18/07/2023 को कैन्ट रेलवे स्टेशन के सामने से इनोवा गाडी से लैपटाप व अन्य किमती वस्तुएं चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध में थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी में शिकायत दर्ज है। उपरोक्त घटना को चुनौतीपूर्ण लेते हुए त्रिनेत्र भवन सिगरा में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को देखने पर ज्ञात हुआ की वाराणसी शहर में घूम-फीरकर 6-7 व्यक्तियों के द्वारा कार में चोरी करते हुए फुटेज में दिखाई दे रहा है। फुटेज के आधार पर अज्ञात अभियुक्तगण की पहचान कर छः व्यक्तियों की गिरफ्तारी करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया, तथा चोरी गये नगद रूपयों व अन्य वस्तुओं की शत प्रतिशत बरामदगी की गयी।