सी. डैक द्वारा क्वांटम कंप्यूटिंग और नवाचार पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित

प्रगत संगणन विकास केंद्र (सी-डैक), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के प्रमुख अनुसंधान और विकास संगठन के द्वारा क्वांटम कंप्यूटिंग और नवाचारों पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी  स्वतंत्रता भवन, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। जिसके पश्चात अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फिजिकल रिसर्च लैबोरेट्री अहमदाबाद के वैज्ञानिक प्रोफेसर आरपी सिंह और मुख्य अतिथि प्रख्यात चिकित्साविद डॉ बिंदे कुमार रहे। 

वक्ता के रूप में प्रोफेसर भानु प्रताप दास प्रोफेसर सोम शुभ बंदोपाध्याय डॉक्टर अम्लान चक्रवर्ती डॉक्टर श्रीनिवास प्रसन्ना उपस्थित रहे।    प्रसिद्ध राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों से  क्वांटम सेंसिंग के विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा किए और विस्तार से चर्चा किया गया। जिसके साथ-साथ जापान के कीओ विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका के ओक्लाहोमा स्टेट विश्वविद्यालय और फिनलैंड के आल्टो विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर सी डैक कोलकाता एवं पटना के निदेशक आदित्य कुमार सिन्हा प्रोफेसर सोमसुभ्रा बंधोपाध्याय प्रोफेसर डॉक्टर अम्लान चक्रवर्ती श्रीनिवास प्रसन्ना व जापान के प्रोफेसर केंजी सुगी साकी सहित अनेक विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लोग ऑनलाइन भी जुड़े और अपने अनुभव को साझा किया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post