भारत विकास परिषद सृजन शाखा के दायित्व ग्रहण के पश्चात प्रथम सेवा कार्यक्रम के तहत अपाला शारदा छात्रावास पिचास मोचन में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के वनवासी बच्चियों के लिए पुस्तकें किताबें मिठाइयां चॉकलेट पेन पेंसिल वितरण समारोह संपन्न हुआ । भारत विकास परिषद की अध्यक्षा शशि श्रीवास्तव ने बताया कि भारत विकास परिषद वर्षों से गरीब एवं असहाय बच्चों के बीच में कार्य करते हुए आ रहा है।
इसी कड़ी में भारत विकास परिषद शाखा वनवासी प्रकल्प के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक कि गरीब असहाय और वनवासी बच्चियों को पुस्तकें कापियां एवं मिठाइयां वितरण किया गया। वनवासी सहायता समूह की प्रकल्प प्रमुख रीना श्रीवास्तव एवं कविता केसरी ने बच्चों को उपहार भेंट किया और वर्ष भर इन बच्चियों की देखभाल करती रहेंगी और उन्हें आश्वासन दिया पूरे साल भर इसी तरह से वह बच्चों के बीच में आती रहेंगी। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शाखा संरक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर, नीरा पाल, राजीव पाल, रमा सिंह शालिनी वर्मा नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे।