नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ एलोक्यूशन कार्यक्रम, बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल सुसुवाही मे एलोक्यूशन कार्यक्रम मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि बिहार के भूतपूर्व जिला न्यायाधीश श्याम बिहारी राय के स्वागत के उपरांत माँ सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्ज्वलित करके इस कार्यक्रम का आरम्भ किया गया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम जूनियर समन्वयक असीम घोषाल ने स्वागत भाषण देते हुए एलोक्यूशन कार्यक्रम के विषय मे कहा कि बच्चों मे भाषण, वाद -विवाद, विषय प्रस्तुति के माध्यम से इस कार्यक्रम मे बच्चों को एक मंच प्रदान किया जाता है। 


इस कार्यक्रम मे विद्यालय प्रबंधक राजेश राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय कि गरिमामयी उपस्थिति मेनमन, गहना, अभिनव, सक्षम ने बच्चों कि अदालत मे "अभिव्यक्ति कि स्वतंत्रता कि सीमा होनी चाहिए या नहीं," तथा "शिक्षण संस्थाओ मे मोबाइल फ़ोन औऱ इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स का प्रयोग उचित है या नहीं " विषय पर जहाँ एक ओर कानूनी बहस बाजी के हुनर दिखाए वहीं प्रियंका, सृष्टी, आरुषि, आईना, ऋषि राज, रचित, सच्चीदानंद एवं उनके साथियो ने वाद विवाद एवं विषय प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम का संचालन जानवी औऱ सौम्या ने किया जबकि निर्णायक मण्डल मे सामाजिक विज्ञान अध्यक्षिका अनुपम श्रीवास्तव एवं पूर्णिमा सिँह ने कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे सीनियर समन्वयक अजित वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दे कर कार्यक्रम का समापन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post