कबीर मोटर्स द्वारा नए फीचर्स के साथ किया सेल्टाॅस की हुई लॉन्चिंग, कई नए फीचर्स ग्राहकों को देंगे बेहतरीन सुविधा

कबीर मोटर्स ने नए फीचर्स के साथ किया seltos लांच किया है जो बिल्कुल नए फीचर्स के साथ मार्केट में आया है। यह कई कलर में उपलब्ध है। कबीर मोटर्स के जनरल मैनेजर सेल्स चंदन सिंह ने किया सेल्टाॅस के विषय में बताया कि अभी तक 4 सालों में इस गाड़ी ने काफी प्रदर्शन किया है। लगभग हर घरों में यह गाड़ी दिखती है। कस्टमर इस गाड़ी को भरोसे पर खरीद रहे हैं। एक बड़ा सक्सेस किया में रहा है। 

किया ने अपने ग्राहकों को कुछ नया और बेहतरीन देने के लिए यह गाड़ी नए फीचर्स के साथ पुनः लॉन्च किया है। नए फीचर्स में एलईडी चेंज किया है व्हील 17 से 18 कर दिया है। सनरूफ ला दिया है। जिसके कारण यह गाड़ी पहले से और बेहतर हो गई है। गाड़ी जो चला रहा है उसके लिए काफी हेल्पफुल है। 


ग्राहक के रूप में पहुंचे लोगो ने कहा कि हम बनारस के रहने वाले हैं सेल्टास नये फीचर्स के साथ लांच हुई है। इसमे कई बेहतरीन फीचर्स है इसकी हमने टेस्ट ड्राइव की है। यह चलाने में भी काफी स्मूथ है और बहुत ही अच्छी है। वही इस मौके पर सदस्यों ने मिलकर रिबन काटा और केक काटते हुए इसकी भव्य लॉन्चिंग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post