बीएचयू के छात्रों ने बिहार सरकार का फूंका पुतला, बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर किए गये लाठीचार्ज के विरोध में बीएचयू के छात्रों ने सिंहद्वार पर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला फूंका और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। छात्रों ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की भर्ती और बहाली के मुद्दे पर नीतीश सरकार द्वारा अपनाएं जा रहे रवैए और विधानसभा शांतिपूर्ण तरीके से जवाबदेही की मांग कर रहे विपक्ष के नेताओं पर लाठीचार्ज और उनके साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार के विरोध में हम सभी बीएचयू के सिंह द्वार पर बिहार सरकार का विरोध कर रहे हैं। 


इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बीएचयू के छात्र सुनील मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार में 2 जुलाई को शिक्षक भर्ती के लिए जो भी अभ्यर्थी अपना विरोध दर्ज करा रहे थे उन पर लाठीचार्ज किया गया और फिर शांतिपूर्ण जवाबदेही की मांग कर रहे विपक्ष के नेताओं पर बिहार सरकार ने लाठीचार्ज किया। जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हम उसका विरोध करते हैं और प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से बिहार में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post