दोषीपुरा में ताजिया के रास्ते को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय के बीच जमकर हुआ पथराव

दोषीपुरा में ताजिया के रास्ते के विवाद में शनिवार को शिया और सुन्नी समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। इस दौरान पथराव में दोनों तरफ से करीब 50 लोग घायल हुए हैं। पुलिस जीप 6 बाइक व मजलिस के लिए लगा टेंट क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन डीएम एस. राजलिंगम एडीजी जोन रामकुमार समेत बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए। एहतियातन दोषी पूरा नक्खीघाट समेत आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। 

दसवीं मोहर्रम पर इमाम चौक की तरफ से दोषी पूरा के सुन्नी समुदाय के इब्राहिम का ताजिया के लिए परंपरागत रूट तय हैं लेकिन दोपहर में उसके पीछे नक्खीघाट के सुन्नी समुदाय के लोग छोटी बड़ी 8 और ताजिया लेकर जीटी रोड के रास्ते पर पहुंच गए। यह जानकारी होते ही शिया समुदाय के लोगों ने इमाम चौक के रास्ते को लोहे का एंगल लगाकर बंद कर दिया । इस मौके पर तकरार शुरू हो गई। दोनों पक्ष के लोगों के जुटने की सूचना पर मौके पर डीसीपी जोन काशी आरएस गौतम फोर्स के साथ पहुंचे। करीब 2 घंटे तक मान मनोव्वल चला। 

इसी बीच इमाम चौक पर सुन्नी समुदाय के लोगों का जमावड़ा बढ़ गया । पुलिस जब तक लोगों को रोकती पथराव शुरू हो गया। दोनों ओर से करीब डेढ़ घंटे तक रुक-रुक कर पथराव होता रहा। वही  घायल 40 लोगों का मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया गया। अन्य को निजी अस्पतालों में उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है। काफी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post