पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी व पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को काशी पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत मे उन्होंने कहा कि लक्ष्मी, शरीर, प्राण यह सब चलायमान है, धर्म स्थिर अडिग है और बाबा विश्वनाथ की आदि अनंत नगरी है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी कैंसर पीड़ित हैं और उनकी प्रबल इच्छा थी कि वह बाबा की नगरी में आकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करें उन्होंने कहा कि माता विशालाक्षी का हुकुम भी है मेरी इच्छा है कि यह जो पुराना शक्तिपीठ है मैं वहां तीन-चार दिन रहूँ।
उन्होंने कहा कि यहां आने का मकसद राजनीतिक बिल्कुल नहीं है इसलिए मैं आप सब से अनुरोध करूंगा कि मुझसे कोई राजनीतिक सवाल ना पूछे मेरा आने का मकसद यहां आकर बाबा का दर्शन कर अपनी पत्नी की इच्छा को पूरा करना है और यहां की आबोहवा से कुछ ऐसा लेकर जाना है तो शरीर और इंद्रियों से परे है । उन्होंने पत्रकारों का धन्यवाद दिया। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय द्वारा उनके आने और दर्शन पूजन के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर उनको भी धन्यवाद दिया।