भगवानपुर छित्तुपुर मुख्य मार्ग पर जलजमाव की समस्या से नाराज क्षेत्री लोगों ने आज अपना विरोध दर्ज कराया और जमे हुए पानी में बैठकर विरोध स्वरूप धान की रोपाई करते हुए अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। लोगो ने कहा कि भगवानपुर छित्तूपुर मुख्य मार्ग जो कि ट्रामा सेंटर हाईवे को जोड़ता है वहाँ जल निकासी की समस्या सालों साल से बनी हुई है।
सीवर हरदम चोक रहता है नगर निगम के अधिकारियो ने इन क्षेत्रों को बिल्कुल अनदेखा कर रखा है इस समय बरसात के मौसम में समस्या और जटिल हो चुकी है पानी जमा होने के कारण रोड का पता ही नहीं चलता है दिन पर दिन दुर्घटनाए बढ़ती जा रही हैं बरसात के मौसम में क्षेत्रीय लोगों को बीमारियों का भी डर सताने लगा है डाफी सीर गोवर्धनपुर छित्तुपुर के लोगों को आने जाने का एकमात्र यही रास्ता है देश के प्रधानमंत्री बनारस दौरे पर आते हैं हर बार कई सौ करोड़ का तोहफा देकर जाते हैं मुख्यमंत्री बनारस का दौरा करते हैं उसके बावजूद इन मार्गों का हाल इतना खराब है नगर निगम के अधिकारी बजट का कमी बताकर हाथ खड़े कर लेते हैं इस कारण सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में सीवर के पानी में बैठकर धान रोपकर विरोध दर्ज कराना पड़ा । इस दौरान माया रानी, भईया लाल यादव, महेंद्र पटेल अजय मौर्या उपस्थित रहे