शिव सैनिकों द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर जलाभिषेक कार्यक्रम के संदर्भ में बैठक हुई बताया जा रहा है कि आगामी 14 जुलाई को शिवसैनिक बाबा काशी विश्वनाथ का परंपरागत तरीके से जलाभिषेक करने हेतु जाएंगे ।
इस संदर्भ में शिवसैनिकों ने गोदौलिया चौराहे पर सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और थानाध्यक्ष दशाश्वमेध अजय मिश्र संग मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की और कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान प्रदेश प्रमुख अजय चौबे, अजय सिंह, प्रदीप पांडेय, अंशु केसरी, धनंजय तिवारी इत्यादि लोग शामिल रहे।