सनबीम स्कूल भगवानपुर में स्केटिंग रिंग पर स्पर्धा हुई आयोजित

सनबीम स्कूल भगवानपुर के नवनिर्मित स्केटिंग कोर्ट में ओलंपिक एसोसिएशन वाराणसी स्केटिंग एसोसिएशन व सनबीम स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्केटिंग रिंग पर स्पर्धा में पूरे वाराणसी से 550 बच्चों ने प्रतिभाग किया I जो कि वाराणसी में हुई स्केटिंग स्पर्धा में अब तक की सबसे अधिकतम संख्या थी । भगवानपुर के नवनिर्मित कोर्ट का उद्घाटन सनबीम स्कूल समूह के चेयरमैन डॉक्टर दीपक मधोक व वाराणसी स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार रंजन के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

उद्घाटन मे उन्होंने पहली रेस शुरू करके परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेरणा शर्मा स्कूल के सीईओ संदीप मुखर्जी व सभी खेल अध्यापक भी मौजूद थे । इसी क्रम में कई स्कूलों के साथ वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक चैंपियनशिप में नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल सुसुवाही के 12 बच्चों ने अपने-अपने आयु वर्ग में हिस्सा लिया9से11 आयु वर्ग बालक में वेदांत. धीरज दीक्षित. अनुभव राय. कुशाग्र कुमार रहे। 11से14 आयु वर्ग मे रुद्रांश, आदित्य वर्मा, आयुष पटेल आदि ने भाग लिया। वही11से 14 आयु वर्ग में आराध्या श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया। 

नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल से 11 बालक वर्ग और एक बालिका वर्ग मे 12 बच्चों ने हिस्सा लिया । मुख्य परीक्षक विवेक डोगरा और सपोर्टिंग कोच प्रशांत गोंड ने इस प्रतियोगिता में अपना सहयोग प्रदान किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post