गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक अभियान चलाकर क्षेत्र को किया गया अतिक्रमण मुक्त

सावन के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें गोदौलिया चौराहा से लेकर दशाश्वमेध घाट तक किया गया अतिक्रमण हटाया गया। सावन के महीने मे जिस तरह से काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है काफी संख्या ने दूर दराज से कांवरिया आ रहे हैं और बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं लेकिन वहीं पर दुकानदारों की बात की जाए तो दुकानदार अतिक्रमण किये हुये हैं और अपने सामानों को रोड पर ही बेच रहे हैं जिसको देखते हुए नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया ।

 कई दुकानों को चेतावनी देकर भी छोड़ दिया । वहीं नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि अगर दूसरी बार अतिक्रमण किया गया तो चालान की कार्यवाही की जायेगी। इसलिए बैरिकेडिंग के अंदर ही अपनी दुकानों को लगाएं और अतिक्रमण ना करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post