बरेका सूर्य सरोवर में काफी संख्या में मरी मछलियां, दुर्गंध और गंदगी से लोग परेशान

वाराणसी के मडुवाडीह थाना क्षेत्र के बरेका स्थित सूर्य सरोवर में काफी संख्या में मछलियां मर गई है। मरी मछलियां सरोवर में ऊपर आ गई है। अनुमान है कि ऑक्सीजन की कमी से मछलियां मरी है। लोगों का कहना है की बरेका प्रशासन द्वारा तालाब में गन्दा पानी छोड़े जाने के कारण मछलियां मर रही है। 

हालांकि मछलियां मरने के बाद भी तालाब में साफ सफाई का कार्य नहीं हुआ।  सफ़ाई न होने के चलते यहां बेहद दुर्गंध आ रही है। आपको बता दे की सूर्य सरोवर के आसपास लोगों के घर है, मंदिर है और थाना भी है बावजूद इसके मरी हुई मछलियों को निकालना और सरोवर की साफ सफाई पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। मछलियों के मरने से उठ रही दुर्गंध और सरोवर में बेहद गंदगी के चलते लोग काफी परेशान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post