ज्ञानवापी में मंगलवार को भी एएसआई टीम ने किया सर्वे, वादी पक्ष में उत्साह

ज्ञानवापी में जिला न्यायालय के आदेश के बाद मंगलवार को भी ASI की टीम सर्वे हेतु पहुँची । ज्ञानवापी मंदिर परिसर में हो रहे सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष की वादियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। वादिनि महिलाओं ने हर - हर महादेव का उद्घोष करते हुए, जल्द ही सत्य सामने आने की बात कही। अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि ASI की टीम ने सर्वे का कार्य किया। ASI की टीम बेहद ही बारिकी से अपना कार्य कर रही है और रिपोर्ट भी तैयार कर रही है। 


मुस्लिम पक्ष भी ASI सर्वे का सहयोग कर रही है। तहखाने में सर्वे के कार्य चल रहा है, अभी भी वहां बांस और बल्ली पड़ी हुई है, उसे साफ करवाया जाना है। ASI की टीम अपना कार्य पूरा कर रही है और इसमें अभी और समय लगेगा। अधिवक्ता ने बताया कि ज्ञानवापी के गुंबद के साथ पूरे क्षेत्र का सर्वे किया जाना है, कोर्ट ने केवल सील किए गए वजुखाने पर रोक लगाया है। ऐसे में सभी स्थानों का बारीकी से सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post