मोदी सरनेम में राहुल गांधी को मिली राहत के फैसले पर कांग्रेसजनों ने मनाया जश्न

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाली सजा में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक से कांग्रेसियों में खुशी की लहर है कार्यकर्ताओ ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में लगाए रोक तथा राहुल गांधी की संसद सदस्यता को पुनः बहाल किए जाने के ऐतिहासिक फैसले की सूचना मिलते ही वाराणसी कांग्रेसजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिले के कद्दावर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सर्वोच्च अदालत के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इसे सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ही जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति की जीत बताई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर पवित्र श्रावण मास में हर - हर महादेव के गगन भेदी जयघोष तथा शंख ध्वनि के साथ सुप्रीमकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। 


इस अवसर वाराणसी कांग्रेसजनों ने राहुल गांधी को देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा मिली इस जीत की खुशी में लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में हर - हर महादेव के गगनभेदी जय घोष के साथ ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी की तथा मिष्ठान बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा कि - इस फैसले से समूचे कांग्रेसजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। मुझे गर्व है कि हम सब अपने नेता राहुल गांधी के सच्चे सिपाही हैं। इस अवसर पर प्रजानाथ शर्मा, देवेंद्र सिंह, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, प्रोफेसर अनिल उपाध्याय, मकसूद खां, पंकज चौबे समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post