गायत्री शक्तिपीठ दानूपुर के प्रांगण में जिला स्तरीय संगोष्ठी हुई आयोजित

गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जिला स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता संगोष्ठी का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ, दानुपुर, बड़ा लालपुर के प्रांगण में किया गया। जिला स्तरीय संगोष्ठी में जोन समन्वयक मान सिंह एवं उप जोन समन्वयक रामजीत पाण्डेय ने वाराणसी जिले के अंतर्गत आने वाले ब्लॉकों एवं शहरी क्षेत्रों से आये सक्रिय कार्यकर्ताओं से वन्दनीय गुरूमाता के जन्मशताब्दी एवं अखण्ड दीप की जन्मशताब्दी की कार्ययोजना की प्रगति, गायत्री यज्ञ एवं नशामुक्ति कार्यक्रम के साथ अन्य कार्यक्रमों पर प्रगति रिपोर्ट लिया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोन समन्वयक ने कहा कि गायत्री परिवार कोई संगठन या मठ नही है ,गायत्री परिवार लोक सेवी संस्था है जहाँ मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लिये एक एक कार्यकर्ता कार्य कर रहा है।संगोष्ठी का संयोजन जिला समन्वयक पंडित गंगाधर उपाध्याय ने किया  संगोष्ठी में मुख्य रूप से उदित नारायण शर्मा, अवध विहारी सिंह, पुर्नवासी प्रजापति, राम अवध यादव आदि ने भाग लिया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post