यूपी के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह छत्तीसगढ़ चुनाव में भाजपा के मीडिया व प्रचार-प्रसार प्रभारी बने।

 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषित 21 प्रत्याशियों को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने जीत का मंत्र दिया। मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा-पत्र समिति द्वारा आयोजित परिचय बैठक में उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक पहुंचने की योजना बनाएं और केंद्र सरकार की विकासोन्मुखी विचारधारा से सबको जोड़ें। याद रहे हमे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। आपका क्षेत्र में दौरा सादगीपूर्ण हो। ग्राम के मतदाताओं से परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार रखें। सभी प्रत्याशियों को विनम्र बनने की सीख देते हुए कहा कि चुनाव के समय व उसके बाद भी अब आप सबको विनम्र रहना है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव के नाते छत्तीसगढ़ मीडिया व प्रचार-प्रसार विभाग के प्रभारी दायित्व दिया है। उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया विभाग के पदाधिकारी व सदस्यों से परिचयात्मक बैठक ली।

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह ने कहा कि क्षेत्र का दौरा करते समय यह जरूर याद रखें कि चुनाव बूथ में होते हैं और इसलिए प्रत्याशी हर बूथ तक, हर दरवाजे तक पहुंचकर जन-अपेक्षाओं को समझता है। बैठक के दौरान सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, घोषणा पत्र समिति संयोजक विजय बघेल व घोषणा-पत्र समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

माथुर ने कहा कि सभी प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान केंद्र की बेहतर योजनाओं और कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर करें। हम छत्तीसगढ़ में विपक्ष की भूमिका में हैं। इसलिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कारगुजारियों, अराजकता, भ्रष्टाचार, घोटाले और वादाखिलाफी की लंबी फेहरिस्त हम सभी के पास है। उन सभी को जनता के समक्ष लेकर जाना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रत्याशियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि लगभग 100 दिन पहले आपका प्रत्याशी घोषित होना इतिहास में दर्ज हुआ है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post