स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवा शाखा में हेरिटेज इंडिया क्वीज कम्पटीशन का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय समूह के पाँच शाखाओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता पाँच राउण्ड में सम्पन्न हुई जिसमे विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।ये प्रतियोगिता वंदे मातरम्, सारे जहाँ से अच्छा, सत्यमेव जयते,वो भारत देश है मेरा तथा ए मेरे वतन के लोगो थीम पर आधारित रही। वहीं प्रतियोगियों ने प्रश्नों के जवाब पूरे आत्मविश्वास व दृढ़ता के साथ दिए।
बाबा प्रकाशयानानन्द ने क्रमशः बनपुरवा शाखा को प्रथम पुरस्कार, घोरावल शाखा को द्वितीय पुरस्कार, गढ़वाघाट शाखा को तृतीय पुरस्कार, चुर्क शाखा को चतुर्थ तथा जगतगंज शाखा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का सफल संचालन शारदा प्रसाद शुक्ला व अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय शाखा के प्रधानाचार्य डॉ ए०के० चौबे सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। (रिटायर्ड) छात्रावास अधीक्षक लेपिटनेंट एम०एस० यादव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
प्रतियोगिता का आरंभ विद्यालय समूह के सचिव एवं प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने स्वामी हरसेवानन्द जी महाराज परमहंस के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। तत्पश्चात बनपुरवा शाखा के प्रधानाचार्य डॉ ए०के० चौबे ने स्वागत भाषण के साथ प्रत्येक टीम के प्रतियोगियों का परिचय कराया। इस आयोजन में बनपुरवा शाखा ने प्रथम पुरस्कार जीता और अन्य शाखाएं भी पुरस्कृत हुईं।