नायाब तहसीलदार द्वारा छात्रा को थप्पड़ मारने के मामले में छात्रा जिला मुख्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंची । छात्रा के साथ दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी से नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी के खिलाफ कार्यवाही की मांग हुई।
एसीएम द्वितीय ने पत्रक लेकर जांच में गलत पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया । आपको बता दें कि बीते 8 अगस्त को हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस के साथ जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची नायब तहसीलदार ने एक छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया था।
थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। मामले में छह नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था मामले में जिलाधिकारी ने राजातालाब एसडीएम को जांच सौंपी थी । यह पूरा मामला वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव का है।
Tags
Trending