प्रो० आनंद कुमार त्यागी कुलपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की अध्यक्षता में सत्र 2023-24 के प्रवेश काउंसलिंग के संबंध में डॉ0 भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय स्थित समिति से जुड़े विभिन्न प्रवेश केंद्रों के समन्वयकों एवं सदस्यों लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे प्रवेश से संबंधित पहलुओं को विस्तृत रूप से बताया गया। डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में सत्र 2023-24 के प्रवेश के संदर्भ में एक प्रेसवार्ता आहूत की गई, जिसमें प्रवेश सेल के समन्वयक प्रोफेसर के० के० सिंह, कुलसचिव डॉ० सुनीता पांडे, कुलानुसाशक प्रो०अमिता सिंह आदि उपस्थित रहे।
प्रेसवार्ता के दौरान कुलपति ने बताया कि स्नातक में प्रवेश हेतु काउंसलिंग 18 अगस्त से प्रारंभ होगी तथा स्नातकोतर की प्रवेश प्रक्रिया अगस्त के अंतिम सप्ताह से आरंभ होकर 15 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। छात्रों के काउंसलिंग के समय जो भी समस्याएं आयेंगी, उसे तत्काल निराकरण के लिए कमेटी बनाई गई है, जो प्रवेश सेल के देख रेख में कार्य करेगी।