दुर्गाकुंड में तेजी से मछलियों के मरने का क्रम हुआ शुरू, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

दुर्गाकुंड में मछलियों के मरने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है लेकिन अफसोस यह कि मछलियों को बचाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई भी पहल नहीं की जा रही है। पिछ्ले कई दिनों में इस कुंड में सैकड़ों मछलियां मर चुकी हैं। कुंड का पानी नहीं बदलने और गंदगी होने से इसमें मछलियों के मरने का क्रम जारी है। यह पहली बार नहीं है जब कुंड में मछलियां मर रही हैं इससे पहले भी इस कुंड में मछलियां मर चुकी हैं। जब कुंड में मछलियां मरने लगती है उसके बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आता है और चूना आदि का छिड़काव करवाता है।


बता दें कि बरसात के मौसम में हर साल इस कुंड में मछलियों के मरने का क्रम जारी रहता है। कुंडों की तस्वीर बदलने की कोशिश केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से शुरू की गई थी। सोनू झा ने बताया कि शुक्रवार से मछलियों के मरने का क्रम प्रारंभ है। बताया कि कई दिनों से पानी को बदलने और उसमें दवा के छिड़काव के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगाई जा रही है लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। हम लोगों द्वारा स्थानीय पार्षद को भी सूचना दे दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post