कांग्रेस द्वारा संकल्पित पंचक्रोशी यात्रा सकुशल पूर्ण, प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने यात्रा मार्ग में बेहद अव्यवस्था की कही बात

कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय राय द्वारा देश में खुशहाली और समृद्धि का संकल्प लेकर शुरू हुई पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा पांचवे और अंतिम दिन पांचों पंडवा मंदिर, शिवपुर से प्रारंभ हुई। इसी क्रम में पंचक्रोशी यात्रा शुरू करने से पहले प्रांतीय अध्यक्ष ने प्राचीन महत्व के पांचों पंडवा मंदिर में विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन किया। शिवपुर से यात्रा प्रारंभ होकर नार्मल स्कूल, गिलट बाजार, उदय प्रताप कॉलेज मार्ग से होते हुए महावीर मंदिर, पंडेयपुर चौराहा के रास्ते पवित्र कपिल धारा पहुंची। पुनः कपिल धारा में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से काशी समेत पूरे भारत की जनता की सुख शांति और समृद्धि की मंगलकामना की गयी। इस बीच पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग में जगह - जगह बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़े तथा हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष के साथ स्वागत किया। पंचक्रोशी यात्रा के शहरी सीमा में प्रवेश करने पर महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, हसन मेहदी कब्बन, पंकज चौबे, मयंक चौबे, डॉ राजेश गुप्ता ने पुष्प मालाओं और ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। इस बीच यात्रा में विशेष रूप से नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा दर्जा प्राप्त मंत्री तथा साथ ही पश्चिम बंगाल के वर्तमान प्रभारी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वी पी सिंह भी उपस्थित थे। 

आखिरी दिन की पंचक्रोशी यात्रा में अजय राय समेत सभी यात्रियों ने कपिल धारा मंदिर में भगवान शिव का भव्य दर्शन पूजन व रुद्राभिषेक करने के उपरांत जौ विनायक पहुंचे जहां श्री जौ विनायक का दर्शन पूजन करने के उपरांत सभी यात्री नाव द्वारा विभिन्न घाटों से होते हुए मणिकर्णिका कुंड पहुंचे, जहां वैदिक ब्राह्मणों ने विधि - विधान पूर्वक वैदिक मंत्रों से अजय राय द्वारा लिए गए संकल्प की पूर्ति होने पर संकल्प को छुड़ाया। वही अपनी पंचक्रोशी यात्रा के समाप्त होने पर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ, बाबा श्री काल भैरव, मां अन्नपूर्णा समेत सभी ईष्ट देवों को प्रणाम किया तथा यात्रा में शामिल सभी अपने सहयात्रियों समेत सभी काशी वासियों को हृदय धन्यवाद दिया। अजय राय ने कहा कि मेरी इस यात्रा में हर एक कांग्रेसजन और हर एक काशीवासी का स्नेह और आशीर्वाद समाहित है। पूरे यात्रा मार्ग में मुझे जनता का जो प्यार और आशीर्वाद मिला, मैं उसके लिए भी सभी को अपनी धन्यवाद देता हूं। आपका यह प्यार ही मेरी पूंजी और ताकत है। उन्होंने कहा कि - अपनी पंचक्रोशी यात्रा के दरम्यान मैने जिन चीजों की कमी महसूस की वह है यात्रा मार्ग में रोशनी का प्रबंध न होना, मेडिकल की कोई सुविधा का न होना, महिला यात्रियों के लिए न कोई सुरक्षा की व्यवस्था और न तो उनके लिए शौचालय का कोई प्रबंध था।

जबकि वर्तमान केन्द्र और राज्य सरकार खुद को हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पहरोकार मानते हैं। बनारस प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, बावजूद इसके यहां सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों लूटा जा रहा है। प्रधानमंत्रीजी को शायद यह नहीं मालूम कि काशी की मुख्य पहचान बाबा श्री काशी विश्वनाथ, मां गंगा और यहां कि पुरातनता है। यह एक पौराणिक नगरी है। धर्म को व्यापार बनाकर आप पैसा ऐंठ सकते हैं पर आध्यात्मिक तुष्टि नही दिला सकते। धर्म के नाम पर पूरे बनारस में जिस तरह से विध्वंस किया जा रहा है, बनारस की जनता की नजरों में सब है। धर्म को अपनी रोटी और लूट का जरिया मत बनाइए। यात्रा में अजय राय की बड़ी बेटी श्रद्धा राय तथा बेटे शांतनु राय ने भी अन्य यात्रियों की भांति ही पैदल मार्ग द्वारा चलकर पूरी की। अंतिम दिन की यात्रा में श्री अजय रायजी के साथ यात्रा करने वालों में राष्ट्रीय सचिव वी पी सिंह,जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, प्रजानाथ शर्मा, डॉ प्रमोद पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post