नवसृजित वार्ड सुसुवाही में जल्द ही उत्सव भवन बनाया जाएगा। वार्ड पार्षद सुरेश पटेल ने बताया कि हमारे द्वारा एक प्रस्ताव नगर निगम में दिया गया था जिसमें से एक प्रस्ताव को मान लिया गया है उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव पंचायत भवन को लेकर था।
उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में इस ग्राम पंचायत में बरसात का पानी इकट्ठा हो जाता है ये लगभग 30 35 साल पहले यह बना हुआ है इसके बाद रोड तो कई बार ऊंची हुई जिसके चलते सचिवालय नीचे हो गया और यहां पर भीषण जलजमाव होने लगा इस स्थिति को देखते हुए इसे उत्सव भवन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया था इस उत्सव भवन में ग्रामीण वैवाहिक समारोह इत्यादि कर सके इसके साथ ही हम सभी पार्षद लोग उस भवन में बैठकर जनसुनवाई कर सके उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में प्रस्ताव पास हो गया है जल्द ही इस पर अमल प्रारंभ हो जाएगा।
Tags
Trending