श्री अग्रसेन सेवा संस्थान तथा काशी की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था हरि बोल सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय रासलीला के सातवें दिन दान एवं होली लीला प्रसंग का मंचन किया गया।भगवान श्रीकृष्ण ने दूध दही बेचने की कुप्रथा को रोकने के लिए दान लीला की थी। कहा जाता है कि द्वापरयुग में बरसाना सहित आसपास के गांवों से कंस के लिए दूध दही मथुरा जाता था जिसे रोकने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने यह लीला की थी।
रासलीला के कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं का सजीव मंचन कर लोगों को खूब रिझाया। खचाखच भरे पंडाल मे जैसे ही बरसाने की प्रसिद्ध लठमार होली की शुरुआत हुई समूचा पंडाल राधे-राधे के नारों के साथ गुंजायमान हो गया और श्री कृष्ण और राधा रानी के बीच होली खेलने के दौरान हुई नोक-झोंक पर दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।इस अवसर पर रासलीला के संयोजन से जुड़े संतोष कुमार अग्रवाल, कृष्ण शरण अग्रवाल, अनिल कुमार जैन आदि लोग उपस्थित रहे।