आर्य महिला पी.जी. कॉलेज के सभागार में नवरात्र उत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन आर्य महिला हितकारिणी परिषद की ओर से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. शशिकांत दीक्षित एवं पूजा दीक्षित ने मां दुर्गा का पूजन, भोग और आरती कर दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस अवसर पर विशेष कन्या पूजन का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 251 कन्याओं का पूजन-पाठ कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया गया।कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोगों ने स्वयं अपने हाथों से देवी स्वरूप कन्याओं के पांव पखारे, उन्हें चुनरी ओढ़ाई और तिलक लगाते हुए प्रसाद अर्पित कियाकार्यक्रम के दौरान मां दुर्गा की भावनात्मक नृत्य प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्ति-मय बना दिया।उत्सव में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम की भव्यता और धार्मिक आयोजन की सराहना की।
Tags
Trending