त्योहारों के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना चौक क्षेत्र के नया चौक इलाके में पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी कर 306 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मकान संख्या CK-46/76, जो कि शेख मोहम्मद आसिफ पुत्र स्वर्गीय अहमद अली का है, भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण किया गया है। सूचना मिलते ही थाना चौक पुलिस ने तत्काल दबिश दी।जैसे ही पुलिस टीम मकान के पास पहुंची, मौके पर मौजूद दो व्यक्ति — नन्ने और विशाल — फरार हो गए। तलाशी के दौरान मकान से 9 बोरियों और 1 गत्ते में भरे हुए अवैध पटाखे बरामद हुए। बरामदगी के बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना चौक प्रभारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना या अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।