गोरखपुर के सांसद एवं भोजपुरी अभिनेता रवि किशन बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। उनके दर्शन के बाद भक्तों और फैंस में उत्साह का माहौल बन गया और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कतार में लग गए।
जब रवि किशन बाबा विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 से बाहर निकले तो उन्होंने जोरदार तरीके से “हर हर महादेव, बम बम भोले” का नारा लगाया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन का अवसर पाकर वे धन्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री ने काशी के लिए जो महादेव कॉरिडोर बनाया है, उसके लिए हम सभी सनातनों की ओर से दिल से आभार।” सांसद रवि किशन ने कहा — “हम तो महादेव की वजह से ही जिंदा हैं, जो कुछ भी हम हैं वह बाबा की कृपा से है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कि उन्होंने काशी में इतना सुंदर और भव्य कॉरिडोर बनाया।” उन्होंने जोर देकर कहा — “काशी बम बम बा, भारत हमार बम बम बा, महादेव रक्षा करत बारन।”