काशी को मिली नई पहचान: पूर्वांचल की सबसे ऊँची 35 मंजिला बिल्डिंग का नक्शा VDA ने किया पास

काशी के विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण VDA ने पूर्वांचल की सबसे ऊँची बिल्डिंग के नक्शे को मंज़ूरी दे दी है। यह बहुमंजिला इमारत रामनगर से पड़ाव जाने वाले मार्ग पर बनाई जाएगी, जिसे जीत होम सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किया जाएगा।112 मीटर ऊँची और 35 मंजिला इस बिल्डिंग में दो भूमिगत पार्किंग के साथ आधुनिक आवासीय सुविधाएँ होंगी। यह प्रोजेक्ट लगभग 9551 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैला होगा, जिसमें करीब 357 फ्लैट बनाए जाएंगे।VDA को इस परियोजना से ₹6,94,91,568 की राजस्व प्राप्ति हुई है। अधिकारियों के अनुसार, यह न केवल जीत होम सॉल्यूशन की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना है, बल्कि पूर्वांचल की सबसे ऊँची इमारत के रूप में काशी की नई पहचान बनेगी।VDA उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि “प्रस्ताव आते ही VDA ने महज चार दिनों के भीतर जांच प्रक्रिया पूरी कर आवश्यक अनुमतियाँ दे दीं। यह भवन पूर्वांचल में विकास और आधुनिकता का प्रतीक बनेगा।”

वहीं, जीत होम सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के MD जीतेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि “यह हमारी कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना है। हमारा लक्ष्य वाराणसी को एक आधुनिक और स्मार्ट शहर के रूप में नई पहचान दिलाना है। इस बिल्डिंग में पर्यटकों और निवासियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।”इस परियोजना के पूरा होने के बाद वाराणसी का स्काईलाइन न केवल बदलेगा, बल्कि यह शहर के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी साबित होगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post