काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रामा सेंटर में बुधवार को छात्रों और बाउंसरों के बीच विवाद की घटना सामने आई। आरोप है कि बीएचयू के बिरला छात्रावास के छात्र मिहिर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुँचे थे, जहां गेट पर बाउंसरों ने उन्हें रोककर कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया।सूचना मिलते ही सैकड़ों छात्रों ने मौके पर पहुँचकर बाउंसरों से कहासुनी शुरू कर दी। लंका थानाध्यक्ष और पुलिस बल भी तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गए और सभी को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।छात्र अभय ने कहा, “आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
यदि वॉइस चांसलर इस पर छात्रों के हित में उचित कदम नहीं उठाते हैं, तो भविष्य में छात्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस जिम्मेदारी का ठीकरा विश्वविद्यालय पर ही जाता है।”घटना के कारण ट्रामा सेंटर पर तनाव का माहौल देखने को मिला, पर पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया।