रायबरेली में दलित युवक की मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में पूरे प्रदेश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में काशी विद्यापीठ परिसर में एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अंबेडकर प्रतिमा पर आयोजित हुआ।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में “दलित हिंसा बंद करो”, “संविधान की रक्षा करो” जैसे नारे लिखे पोस्टर थामे और मुंह परकाली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।ऋषभ पांडेय ने कहा कि “योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़े हैं। एक ओर सरकार वाल्मीकि जयंती की छुट्टी देती है, वहीं दूसरी ओर दलितों के साथ अन्याय हो रहा है। रायबरेली की घटना निंदनीय और शर्मसार करने वाली है। भाजपा सरकार संविधान विरोधी सरकार बन चुकी है।”जिलाध्यक्ष शशांक शेखर ने कहा कि “जिस तरह दलित युवक को सिर्फ राहुल गांधी का नाम लेने पर पीटा गया और कहा गया कि ‘यहां योगी वाले रहते हैं’, वह भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है।
हमारी मांग है कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।”प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार से दलितों के प्रति हो रहे अत्याचारों को रोकने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।