प्राच्य विद्या के सिद्धपीठ सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में 8 अक्टूबर 2025 को गरिमामय 43वां दीक्षांत महोत्सव संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के मुख्य भवन में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे और उन्होंने स्नातकों को अपने दीक्षांत भाषण से प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी उपस्थित रहे।समारोह में कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने स्नातकों को उपाधि-पत्र प्रदान किए। विश्वविद्यालय के इतिहास और गौरवशाली परंपराओं को ध्यान में रखते हुए यह दीक्षांत समारोह अत्यंत गरिमामय और आकर्षक रहा।स्नातकों और उनके अभिभावकों में उत्साह का माहौल देखा गया। विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न संस्कृत महाविद्यालयों के छात्रों ने भी इस अवसर पर भाग लिया।
इस वर्ष की विशेषता रही कि कार्यक्रम में पारंपरिक संस्कृत संस्कारों का महत्व और स्नातकों के लिए प्रेरणादायक संदेशों को प्रमुखता दी गई। कार्यक्रम में कुलाधिपति, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों को सम्मानित कर विश्वविद्यालय की परंपराओं का सम्मान सुनिश्चित किया।