बीएचयू में आगामी 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाली कार्यकारिणी की बैठक को लेकर आज डॉ. ओम शंकर ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि इस बैठक में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर सही और ठोस निर्णय लेने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।डॉ. ओम शंकर ने कहा कि बैठक का उद्देश्य संस्थागत कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना और विभिन्न विभागों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कार्यकारिणी के सभी सदस्य ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ निर्णय लेकर संगठन की साख को मजबूत करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में प्रशासनिक सुधार, शोध कार्यों की गुणवत्ता, और शिक्षण वातावरण को बेहतर बनाने पर भी विचार-विमर्श होगा। डॉ. ओम शंकर ने कहा कि विश्वविद्यालय की गरिमा बनाए रखने के लिए भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाना समय की मांग है।
Tags
Trending