खेल जगत में वाराणसी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल की छात्रा शानवी सिंह का चयन 11वीं उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 11 से 15 अक्टूबर तक नोएडा में आयोजित की जाएगी।इस चैंपियनशिप में 22 जिलों के लगभग 750 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वाराणसी से 150 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था, जिनमें से 45 बच्चों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इनमें बालिका वर्ग से शानवी सिंह भी शामिल हैं, जो अपने 11 से 15 वर्ष आयु वर्ग में भाग लेंगी।वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ने चयनित खिलाड़ियों को प्रतियोगिता की तैयारी हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। वहीं नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दिवाकर राय ने शानवी का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि “यह शहर और विद्यालय दोनों के लिए गौरव का विषय है।”
शानवी के प्रशिक्षक विवेक डोगरा ने उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि वे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर वाराणसी का नाम रोशन करेंगी। नोएडा में होने वाली इस राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है।