थाना लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र में बैजनाथ इंटर कॉलेज के पास स्थित एक कुएं में 21 वर्षीय युवक ने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान करन कुमार पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है, जो नई बस्ती, पांडेयपुर का निवासी था।परिजनों के अनुसार, करन लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था और वाराणसी के मानसिक चिकित्सालय से उपचार चला रहा था। सुबह अचानक घर से बाहर निकलकर वह कुएं में कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। NDRF की टीम ने कुएं से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना लालपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Trending