गरबा रास महोत्सव विवाद में उठाए गए आरोपों पर वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनिता सोनी ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि इस आयोजन से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर उनका नाम इस प्रकरण से जोड़कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।सुनिता सोनी ने बताया कि उन्होंने केवल अनिल साहू की सहायता की थी, जो नागेश पंडित के माध्यम से उनके संपर्क में आए थे। उन्होंने कहा — “मैंने सिर्फ लोन बुक कराने में सहयोग किया था, और इसके लिए अपने पैसे लगाए थे। इसके अलावा मेरा किसी अन्य कार्य या आयोजन से कोई लेना-देना नहीं है।”सुनिता ने आरोप लगाया कि चांदनी श्रीवास्तव, सुमन सिंह, अर्चना सेठ, दीपा गौर और डॉली चक्रवर्ती लगातार उनका नाम इस मामले में जोड़ रही हैं और वाराणसी के व्यापारियों को धमकाने और परेशान करने का काम कर रही हैं।
उन्होंने इसे व्यक्तिगत और व्यावसायिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश बताया।सुनिता सोनी ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा कि आने वाले दिनों में वे इस पूरे प्रकरण से जुड़ी सभी जानकारियां और साक्ष्य सार्वजनिक करेंगी।